Apple की ओर से अच्छी खबर, अप्रैल महीने में लॉन्च होंगे iPhone SE और AirPods Pro 2


नई दिल्ली. इस साल की शुरुआत से ही तमाम मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में लग गई हैं. ऐसे में Apple जैसी दिग्गज कंपनियां भी पीछे नहीं रहना चाहती. Apple इस साल अप्रैल महीने में ग्राहकों के लिए नया iPhone SE और AirPods लॉन्च कर सकती है. जानें क्या है इस पर अपडेट…

टेक कंपनी Apple आगामी अप्रैल महीने में iPhone SE और AirPods लॉन्च कर सकती है. बताते चलें कि iPhone SE सीरीज Apple के हैंडसेट्स का एक सस्ता वर्जन है. SE मॉडल्स में कंपनी कम कीमत पर शानदार फीचर्स देने की कोशिश करती है. बताया जा रहा है कि iPhone 11 को कुछ कम फीचर्स के साथ ही iPhone SE के नाम से लॉन्च किया गया था. कम कीमत और शानदार फीचर्स की वजह से ही लोगों के बीच iPhone SE काफी पॉपुलर हुआ है.

Apple अब इसी प्लान के तहत इस साल भी एक नया iPhone SE लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि नए iPhone SE में iPhone 12 Mini के फीचर्स को डाला जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने नए iPhone SE के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. Apple अप्रैल महीने में ही AirPods Pro 2 भी लॉन्च करेगी. नए AirPods के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि नया वर्जन पहले मौजूद AirPods से सस्ते हो सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!