Apple के हर मॉडल को सपोर्ट नहीं करेगा नया iOS 15, सिर्फ इन iPhone को होगा फायदा


नई दिल्ली. दिग्गज टेक कंपनी Apple जल्द ही अपने नये ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 को लॉन्च कर सकती है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Apple Worldwide Developers Conference) कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने नये ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 को लेकर ऐलान कर सकती है. दूसरी ओर कुछ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि iOS 15 पुराने डिवाइस में सपोर्ट नहीं करेगा. फिलहाल, यहां आपको कंपनी के कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जिनमें iOS 15 वर्जन नहीं दिया जाएगा. वहीं इसीके साथ ही उन मॉडल्स के बारे में भी बताते हैं जिनमें iOS 15 सपोर्ट करेगा.

इन iPhone को सपोर्ट नहीं करेगा iOS 15
कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 iPhone 6s, iPhone 6s Plus और साल 2016 में लॉन्च हुए iPhone SE में नहीं चलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो iOS 15 सिस्टम A9 चिपसेट वाली डिवाइस में सपोर्ट करेगा. फिलहाल डिवाइस IOS 14 पर रन कर रही है जिसे अगले वर्जन यानी IOS 15 में जल्द ही अपग्रेड कर दिया जाएगा.

iOS 15 को सपोर्ट करने वाले iPhones
जहां कुछ फोन्स की डिवाइस में ऐप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 सपोर्ट नहीं करेगा तो वहीं यहां हम आपको उन आइफोन्स की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं जिनके यूजर्स इस नये सिस्टम का लाभ उठा सकेंगे. इनमें iPhone SE (2nd Edition), iPhone 7, Phone 7 Plus, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के यूजर्स iOS 15 का लाभ उठा सकेंगे. यानी कि जो यूजर्स Apple के पुराने वर्जन के iPhone को यूज कर रहे हैं वे पुराने हार्डवेयर के कारण iOS 15 का अनुभव नहीं ले सकेंगे. हाल में Apple ने iOS 14.4 सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च कर दुनिया भर यूजर्स का ध्यान खींचा था. Apple ने सितंबर के महीने में iOS 14 को लॉन्च किया था. जल्द ही कंपनी नये ऑपरेटिंग सिस्टम  iOS 15 को लॉन्च करेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!