Apple ने आईफोन 12 से इस फायदे के लिए हटाया चार्जर और Earpods


नई दिल्ली. अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी Apple (American technology giant Apple) ने हाल ही में iPhone 12 सीरीज लॉन्च की है. इसमें iPhone 12 मिनी, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone Pro Max जैसे आईफोन शामिल हैं. कंपनी ने यह सीरीज गुरुवार (13 अक्टूबर) को लॉन्च की है. कंपनी द्वारा जारी की गई इस सीरीज के फोन्स पहले से काफी अलग होंगे. इन स्मार्टफोन्स में कंपनी ने बेहतर प्रोसेसर, बेहतर लो-लाइट फोटॉग्राफी और सेल्फी कैमरा में स्पेशल नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए हैं. हालांकि चार्जर और इयरपोड्स हटा दिया है.

चर्चा में रहा आईफोन 12
बता दें कि आईफोन 12 सीरीज अपने बॉक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहा है. बीच में कंपनी ने तमाम प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे लेकिन आईफोन 12 जारी नहीं किया था तब लोगों में काफी गुस्सा था. अब जब Apple ने नई सीरीज जारी की है तो आईफोन यूजर्स काफी खुश हैं. नए फोन्स के बॉक्स का साइज कंपनी ने पहले से काफी छोटा कर दिया है, साथ ही डिवाइस के साथ Apple चार्जर और हेडफोन भी नहीं दिए जा रहे हैं.

पर्यावरण को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला
Apple के बयान के अनुसार, कंपनी ने यह फैसला पर्यावरण को ध्यान में रखकर लिया है. Apple का लक्ष्य 2030 तक 100 फीसदी कार्बन न्यूट्रल बनने का है. ऐसे में देखा जाए तो कंपनी के साथ दुनिया को भी इस फैसले से काफी फायदा हो सकता है.  क्यूपर्टिनो-आधारित फर्म ने कहा कि Apple के बॉक्स से चार्जर और इयरपॉड्स निकाल देने पर पैकेजिंग का साइज 70 फीसदी घट जाता है, साथ ही डिवाइस शिप करने की क्षमता भी बढ़ जाती है.

ई-कचरे को भी कम करना चाहती है कंपनी
इस फैसले को लेकर Apple के आईफोन मार्केटिंग वॉइस प्रेसिडेंट काइयन ड्रेंस ने ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ शो को दिए इंटरव्यू में कहा कि अधिकतर आईफोन खरीदारों के पास पहले से ये एक्सेसरीज मौजूद होती हैं. इसके अलावा चार्जर और लाइटनिंग केबल्स को न देकर कंपनी ई-वेस्ट या ई-कचरे को भी कम करना चाहती है. इससे पर्यावरण को सीधे तौर पर फायदा होगा.  कंपनी ने अपनी इस सीरीज में चार्जर और इयरपोड्स को हटाकर नया बदलाव किया है.

वायरलेस चार्जर और USB टाइप-C से कर सकते हैं फोन चार्ज
मालूम हो कि आईफोन 12 के बॉक्स में भले ही चार्जर ना दे रही हो, लेकिन कंपनी यूएसबी टाइप-सी टू लाइटनिंग केबल साथ में दे रही है. इस केबल के जरिए आप यूएसबी टाइप सी अडेप्टर के जरिए भी अपने आईफोन को चार्ज कर सकते हैं. साथ ही आईफोन 12 सीरीज में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!