Apple ने जारी की चेतावनी: Pacemaker से 6 इंच दूर रखें iPhone, वरना हो सकती है परेशानी
नई दिल्ली. मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उसके स्मार्टफोन पेसमेकर (Pacemaker) सहित अन्य मेडिकल डिवाइस (Medical Devices) में हस्तक्षेप कर सकते हैं. ऐप्पल के सपोर्ट पेज पर प्रकाशित एक नोटिस में, कंपनी ने पहले जारी दिशा-निर्देशों में विस्तार करते हुए कहा है कि iPhone में मैग्नेट और रेडियोज़ होते हैं, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड छोड़ते हैं, जिसकी वजह से प्रत्यारोपित पेसमेकर और डिफिब्रिलेटर जैसे चिकित्सा उपकरण प्रभावित हो सकते हैं.
पहले से ज्यादा Magnets
Apple ने सभी चार iPhone 12 मॉडल और MagSafe में मैग्नेट के बारे में यूजर्स को आगाह किया है. कंपनी ने स्वीकार किया है कि iPhone 12 वर्जन में पहले के iPhone मॉडल की तुलना में अधिक मैग्नेट है, जो पेसमेकर सहित अन्य मेडिकल डिवाइस में हस्तक्षेप कर सकती है. हालांकि, उसका यह भी कहना है कि ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है.
कितना Distance है सेफ?
ऐप्पल ने कहा है कि पेसमेकर और प्रत्यापित पेसमेकर जैसे चिकित्सा उपकरणों में ऐसे संवेदक हो सकते हैं, जो निकट आने पर इलेक्ट्रिोमैग्नेटिंक रेडियोज का जवाब देते हों. इसलिए iPhone और MagSafe से अपनी मेडिकल डिवाइस को 6 इंच या उससे अधिक दूरी पर रखना सुरक्षित है. Apple ने यह भी कहा है कि विशिष्ट परिस्थिति में आप अपने चिकित्सक या डिवाइस निर्माता से सलाह ले सकते हैं.
Experts देते रहे हैं चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञ लंबे समय से कहते आए हैं कि स्मार्टफोन को प्रत्यारोपित चिकित्सा उपकरणों के बहुत करीब न रखें. उदाहरण के लिए इसे शर्ट की जेब में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इसकी मैग्नेटिक फील्ड उसे प्रभावित कर सकती है. हालांकि, ये बात अलग है कि लोग इस चेतावनी को नजरंदाज करते रहते हैं. लेकिन अब Apple ने भी स्पष्ट कर दिया है कि iPhone 12 और MagSafe को मेडिकल डिवाइस से उचित दूरी पर रखना चाहिए.
इसका भी रखें ख्याल
कपनी ने अपने बयान में कहा है कि यदि यूजर्स को लगता है कि iPhone 12 और MagSafe चार्जर उनकी मेडिकल डिवाइस को प्रभावित कर रहे हैं, तो उन्हें तुरंत स्मार्टफोन का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. Apple ने यह भी कहा है कि MagSafe चार्जर इस्तेमाल करते समय फोन और चार्जर के बीच किसी भी तरह के कार्ड या सिक्योरिटी बैज आदि न रखें, क्योंकि मैग्नेट की वजह से वो खराब हो सकते हैं.