Apple ने China store से एक दिन में हटाए 39 हजार गेम, ये है वजह
वाशिंगटन, डीसी. Apple ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में गुरुवार को अपने चाइना स्टोर से 39 हजार game apps को हटा दिया है. ये पहली बार है जब ऐपल ने एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में ऐप्स को हटाया है. इसने सभी गेम पब्लिशर्स के लिए 31 दिसंबर को लाइसेंस लेने की डेडलाइन (Deadline) तय की थी. यह कदम चीनी अधिकारियों द्वारा बिना लाइसेंस वाले गेम्स पर रोक लगाने के चलते लिया गया है.
इसके बाद Apple ने कुल मिलाकर अब तक 46 हजार से अधिक ऐप्स को अपने स्टोर से हटा दिया है. रिसर्च फर्म किमाई (Qimai) के अनुसार इन हटाए गए गेम्स में Ubisoft और NBA 2K20 शामिल हैं.
हाईपैड गेम्स में केवल 74 ही स्टोर पर बचे
इस कदम के बाद Apple स्टोर पर अब सबसे ज्यादा पे करने वाले 1,500 गेम्स में से 74 ही बचे हैं. Apple ने गेम पब्लिशर्स को सरकार द्वारा जारी लाइसेंस नंबर पाने के लिए जून के अंत की डेडलाइन दी थी. बाद में Apple ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी थी.