Apple का iPad Mini 6 मिल सकता है केवल 30,000 रुपये में, लॉन्च से पहले Leak हुए फीचर्स, आप भी जानिए
नई दिल्ली. इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को हैं क्योंकि कुछ ही दिनों में एप्पल के नये प्रोडक्ट्स लॉन्च होने वाले हैं. इन तमाम प्रोडक्ट्स की सूची में iPad Mini भी शामिल है. जहां पहले से ही यह माना जा रहा है कि यह iPad Mini, iPad Mini 6 हो सकता है वहीं अब यह भी खबर आ रही है कि इस iPad Mini 6 में कई सारे बदलाव हो सकते हैं. आइये जानते हैं…
Apple iPad Mini 6 के डिजाइन में क्या होगा अलग
कुछ खबरों का ऐसा कहना है कि इस टैबलेट के आगे के बेजेल्स अल्ट्रा-थिन हो सकते हैं. साथ ही, सामने आई कुछ तस्वीरों से यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि वॉल्यूम के बटन को टैबलेट के ऊपर की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है और पावर का बटन वॉल्यूम के बटन की दूसरी तरफ होगा. पर इस खबर को लोग एक मैन्युफैक्चरिंग की एक गलती कह रहे हैं और इन तस्वीरों की भी विश्वसनीयता का कोई प्रमाण नहीं है.
इसके अलावा यह कहा जा रहा है कि iPad Mini की डिजाइन फिलहाल आ रहे iPads से मिलती-जुलती हो सकती है. विभिन्न लीक्स से अभी यह पता लगा है कि iPad Mini 6 की स्क्रीन और छोटी होगी, करीब 8.5 से 9 इंच के बीच की.
बाकी के फीचर्स
यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि Apple iPad Mini 6 iPadOS पर चलेगा और इसमें A14 बॉयोनिक प्रोसेसर होगा. चार्जिंग के लिए लॉइट्निंग पोर्ट की जगह इसमें एक यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर हो सकता है और साथ ही यह डिवाइस एप्पल पेंसिल की सुविधा भी प्रदान कर सकती है. ग्राहक इसे गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक, तीन रंगों में खरीद पाएंगे.
iPad Mini 6 की कीमत
iPad Mini 6 की कीमत 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ग्राहकों के लिए यह एक कमाल का सौदा होगा क्योंकि जहां 32GB की स्टोरेज वाला iPad उन्हें 32,000 रुपये का मिल रहा है वहीं 64GB वाला iPad Mini 6 उन्हें ज्यादा स्टोरेज के साथ कम दाम में मिल सकता है.
गौरतलब है कि इस साल एप्पल कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है जिसमें iPhone 13 और उसके तीन वेरीएन्ट्स, AirPods, MacBook Air और iPad Mini शामिल हैं. यह सभी प्रोडक्ट्स आने वाले महीने, यानी सितंबर में लॉन्च होने जा रहे हैं. लॉन्च की तिथि पर अभी कोई पुख्ता खबर नहीं आई है.