November 22, 2024

Apple के नए फीचर ने मचाया तहलका! iPhone की स्क्रीन से चार्ज हो जाएगी आपकी डिवाइस, फैंस बोले- ये तो कमाल हो गया!

नई दिल्ली. ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के प्रोडक्ट्स महंगे जरूर होते हैं लेकिन उनमें तरह-तरह के फीचर्स होते हैं जो इनको खास बनाते हैं. खबरों की मानें तो आने वाले समय में ऐप्पल एक ऐसा धमाकेदार फीचर लेकर आ रहा है जिससे iPhone की स्क्रीन से एप्पल के दूसरे डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकेगा. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं.

iPhone की स्क्रीन से होगी चार्जिंग

ऐप्पल के एक पेटेंट के हिसाब से उनकी यह कोशिश होने वाली है कि वो iPhone की स्क्रीन को चार्जिंग का एक जरिया बना सकें. कहा जा सकता है कि इस फीचर से ऐप्पल रिवर्स चार्जिंग की अपनी रेंज को बढ़ाने वाला है. इस फीचर के तहत iPhone या iPad की स्क्रीन चार्जिंग पॉइंट की तरह काम करेगी जिससे स्टाइलस और एप्पल वॉच जैसी एक्सेसरीज को चार्ज किया जा सकेगा.

ऐप्पल ने फाइल किया पेटेंट

अगर आप सोच रहे हैं कि हम इस खबर की पुष्टि कैसे करते हैं तो हम आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल ने मार्च 2021 में अपने इस फीचर का पेटेंट फाइल किया है जिसे ‘ट्रौट डिस्प्ले वायरलेस चार्जिंग’ (Trought Display Wireless Charging) का नाम दिया गया है. इस पेटेंट में फीचर के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है कि ऐप्पल का कोई भी पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे iPad या iPhone दूसरे डिवाइसेज को अपनी स्क्रीन से चार्ज कर पाएंगे.

कैसे काम करेगा ये फीचर

पेटेंट के हिसाब से इस फीचर के काम करने के लिए डिवाइस की स्क्रीन का एक खास हिस्सा रिचार्जिंग के लिए रखा जाएगा जो ट्रान्स्पेरेंट होगा और इसलिए शायद डिस्प्ले ऑफर नहीं करेगा. इसके बाद स्क्रीन के इस हिस्से पर यूजर अपनी ऐप्पल वॉच, एयरपॉड्स या एप्पल पेंसिल जैसे डिवाइसेज को बस रखकर चार्ज कर पाएगा.  अप देखना यह है कि ऐप्पल इस पेटेंट पर सच में काम करता है या नहीं और इस फीचर को कब तक यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Jio के धमाकेदार Plans! 100 रुपये से कम में पाएं डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई सारे Benefits
Next post इस राशि वालों को 2022 में मिलेगा उम्‍मीद से ज्‍यादा पैसा, धनवान बना देगा यह साल
error: Content is protected !!