रात में सोने से पहले लगाएं ये खास तेल, गायब हो जाएंगे दाग, धब्बे, झुर्रियां और पिंपल, चमक जाएगा Face

आज हम आपके लिए बादाम तेल के फयादे लेकर आए हैं. बेशुमार गुणों से भरपूर बादाम ना सिर्फ खाने में मजेदार लगता है, बल्कि स्किन के लिए यह बहुत उपयोगी है. अगर आप सर्दी में रोज सोने से पहले चेहरे पर बादाम के तेल से मसाज करेंगे तो स्किन की कई परेशानियां भी दूर हो जाएंगी. बादाम का तेल ना केवल स्किन के दाग-धब्बों को दूर करता है, बल्कि चेहरे को चमकदार भी बनाता है.

बादाम तेल में पाए जाने वाले तत्व 

बादाम के तेल (Almond Oil) में कई पोषक तत्व होते हैं. इनमें विटामिन A, E, D, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं. बादाम तेल के यह सभी गुण स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए एक औषधी की तरह काम करते हैं.

चेहरे पर इस तरह लगाएं बादाम तेल
बादाम के तेल (Almond Oil) को किसी भी मॉस्चेराइजिंग लोशन में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रात को सोने से पहले बादाम का तेल लगाने से स्किन में निखार अच्छा आता है.

चेहरे की अच्छे से मसाज करें
दाग-धब्बे हटाने के लिए रात में सोने से पहले बादाम के तेल (Almond Oil) से चेहरे की अच्छे से मसाज करें. हाथों पर तेल की कुछ बूंदें लेकर हथेलियों को आपस में रगड़ें, ताकि तेल हल्का गर्म हो जाए. फिर चेहरे पर लगाएं. और फिर हल्‍के हाथों से मसाज करें.

चेहरे पर बादाम तेल लगाने के ये हैं फायदे 

1. स्ट्रेच मार्क्स हो जाएंगे गायब 
बादाम का तेल (Almond Oil) स्किन के स्ट्रेच मार्क्स खत्म करने में भी काफी लाभकारी है. दरअसल, इस तेल में शामिल विटामिन ई स्किन पर पड़ने वाली झुर्रियों को धीरे धीरे खत्म कर देता है. यही वजह है कि ये बढ़ती उम्र को छिपाने में अहम रोल निभा सकता है.

2. चेहरा बनेगा खूबसूरत
बादाम का तेल एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, जो खुश्क और संवेदनशील स्किन को हाइड्रेट रखता है, खासतौर से सर्दियों की शुष्क हवा में स्किन को खराब होने से बचाता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!