March 20, 2022
हफ्ते में फेस पर 2 बार लगाएं ये चीज, मिलेंगे खास लाभ
गर्मी के मौसम में हमें कई स्किन प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है. इन दिनों चेहरे पर दाग-धब्बे और स्किन बेजान नजर आने लगती है. लिहाजा लोग स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए ज्यादातर लोग अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.
इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही पैक्स के बारे में जानकारी देते हैं. जिनको घर पर बनाना और इस्तेमाल करना तो बहुत आसान है. साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स होने का डर भी आपको नहीं रहेगा, क्योंकि ये पैक पूरी तरह से नेचुरल हैं और बेहद किफायती भी. नीचे जानिए उनके बारे में. आप हफ्ते में दो बार इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए फेस पैक
1. संतरे का छिलका और दूध
- सबसे पहले संतरे के छिलके को सुखाकर पीस कर स्टोर कर लें.
- इसके बाद आप संतरे के छिलके का एक चम्मच पाउडर लें.
- अब इसमें दूध मिक्स करें और पांच मिनट सेट होने दें.
- इस पेस्ट को फेस के साथ अपने लिप्स पर लगायें और बीस मिनट बाद धो लें.
लाभ– संतरे का छिलका और दूध पैक आपकी स्किन को सॉफ्ट एंड पिंक बनाने में काफी मदद कर सकता है.