बालों पर लगाएं ये चीज, तेजी से होगी ग्रोथ, झड़ने की समस्या भी होगी खत्म
लंबे, घने और खूबसूरत बाल हर लड़की को पसंद होते हैं, बालों की खास देखभाल के लिए ज्यादातर लड़कियां तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, इसके बाद भी कुछ लड़कियों के बाल लंबे और घने नहीं हो पाते. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. कुछ ऐस हेयर मास्क हैं, जो बालों का खास ख्याल रखते हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार बालों से जुड़ी समस्याओं की वजह अनुवांशिकता हो सकती है. इसके अलावा कई बार प्रदूषण, हीटिंग टूल्स का अधिक इस्तेमाल, पोषक तत्वों की कमी, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का बालों पर ज्यादा प्रयोग करने से बालों की ग्रोथ रुक जाती है.
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि जिस तरह त्वचा को अधिक देखभाल की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह बालों की भी अधिक देखभाल करनी पड़ती है. अगर बाल हेल्दी होंगे तभी वह बढ़ेंगे और खूबसूरत दिखेंगे.
बालों के लिए फायदेमंद नुस्खे
1. नारियल का तेल और दालचीनी
- एक चम्मच पिसी हुई दालचीनी में एक चम्मच नारियल का तेल मिला लें.
- अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से अपने स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें.
- इसके बाद करीब 1 घंटे तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें.
- अब आप अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें.
लाभ– 1 इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है.
लाभ– 2 जिन लोगों को अधिक हेयर फॉल की समस्या है, उनके लिए भी ये नुस्खा मददगार है.
2. शहद और नारियल का तेल
- एक चम्मच शहद में एक चम्मच नारियल का तेल मिला लें.
- अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं.
- इसे आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें और शैंपू से सिर धो लें.
- यह नुस्खा अपनाने से आपके बाल मुलायम हो जाएंगे.
लाभ-1 यह नुस्खा डैमेज बालों को ठीक करने में मदद करता है.
लाभ-2 यह हेयर मास्क दोमुंहे बालों की समस्या से भी निजात दिलाता है.