February 17, 2022
सिर में हफ्ते में लगाएं ये चीज, हेयर डैमेज होगा कंट्रोल, बाल बनेंगे नेचुरली शाइनी और स्मूद
अगर आप शाइन और मजबूत बाल चाहती हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. इसके लिए आपको केराटिन के बारे में जानना होगा, दरअसल ये एक एक प्रोटीन (Protein) है, जो बालों में नेचुरली मौजूद होता है. केराटिन ट्रीटमेंट के जरिए एक्सपर्ट्स बालों में आर्टिफिशल केराटिन प्रोटीन डालकर हेयर डैमेज को कंट्रोल करते हैं और बालों को सॉफ्ट, स्मूद और शाइनी बनाते हैं, लेकिन इस हेयर ट्रीटमेंट में करीब 3 से 5 हजार रुपए तक खर्च होते हैं.
साथ ही इसका असर भी सिर्फ 3 से 4 महीनों तक ही रहता है. ऐसे में हर किसी के लिए इस ट्रीटमेंट को करवा पाना संभव नहीं होता. लिहाजा आप बालों को नेचुरली शाइनी और स्मूद बनाने के लिए एक घरेलू उपाय की मदद ले सकती हैं.
इन तीन चीजों की होगी जरूरत