सिर में हफ्ते में लगाएं ये चीज, हेयर डैमेज होगा कंट्रोल, बाल बनेंगे नेचुरली शाइनी और स्मूद
अगर आप शाइन और मजबूत बाल चाहती हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. इसके लिए आपको केराटिन के बारे में जानना होगा, दरअसल ये एक एक प्रोटीन (Protein) है, जो बालों में नेचुरली मौजूद होता है. केराटिन ट्रीटमेंट के जरिए एक्सपर्ट्स बालों में आर्टिफिशल केराटिन प्रोटीन डालकर हेयर डैमेज को कंट्रोल करते हैं और बालों को सॉफ्ट, स्मूद और शाइनी बनाते हैं, लेकिन इस हेयर ट्रीटमेंट में करीब 3 से 5 हजार रुपए तक खर्च होते हैं.
साथ ही इसका असर भी सिर्फ 3 से 4 महीनों तक ही रहता है. ऐसे में हर किसी के लिए इस ट्रीटमेंट को करवा पाना संभव नहीं होता. लिहाजा आप बालों को नेचुरली शाइनी और स्मूद बनाने के लिए एक घरेलू उपाय की मदद ले सकती हैं.
इन तीन चीजों की होगी जरूरत
बालों को टूटने से बचाने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए सिर्फ तीन चीजों की जरूरत है. पहला सफेद चावल दूरसा एलोवेरा और तीसला अलसी. हेल्थ विशेषज्ञों की मानें तो चावल में केराटिन नहीं होता,लेकिन कई विटामिन और खनिज होते हैं, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. इसके अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आदि तत्व पाए जाते हैं. वहीं एलोवेरा तो स्किन और बालों, दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में इन चीजों से बना मास्क बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. नीचे जानिए इसे बनाने की विधि और उपयोग का आसान तरीका…
हेयर मास्क बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक पैन में आधा कप चावल और आधा कप अलसी के बीज डाल लें.
- इसके बाद इसमें एक गिलास पानी डालें और उबलने दें.
- इसे धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकाएं.
- जब इसमें चिपचिपाहट होने लगे तब गैस बंद करें.
- फिर मिश्रण को छानकर पानी को अलग कर लें.
- अब एलोवेरा जेल लें और उबली हुई अलसी व चावल के साथ इसे पीस लें.
इस तरह करें उपयोग
- इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों और बालों की पूरी लंबाई पर लगाएं.
- करीब एक घंटे तक लगा रहने दें, इसके बाद बालों को धो लें.
- इस बात का ध्यान रखें कि धोते समय इसके पानी का भी उपयोग करें.
- इसके बाद सामान्य पानी से बालों को धोएं.
- हफ्ते में एक दिन इस उपाय को आजमाएं.
- कुछ ही समय में आपके बालों की क्वालिटी में बदलाव महसूस होने लगेगा.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...