November 22, 2024

राशि अनुसार लगाएं ‘तिलक’, हर काम में मिलती है तरक्की

माथे पर तिलक लगाना धार्मिक दृष्टि से अच्छा माना गया है. तिलक को पसंद करने वाले लोग रोजाना इसका प्रयोग करते है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी खास अवसर या मंदिर जाने पर तिलक लगाते हैं. हिन्दु धर्म में तिलक लगाना कई मायनों में शुभ माना गया है. इसके अलावा ज्योतिष में भी तिलक लगाने के कई फायदे बताए गए हैं. माना जाता है कि राशि के अनुसार तिलक लगाने से हर काम में तरक्की मिलती है. साथ ही ग्रहों के बुरे प्रभाव का भी असर कम होता है. किस राशि वालों को किस रंग का या कैसा तिलक लगाना चाहिए इसे आगे जानते हैं.

राशि के अनुसार तिलक

मेष (Aries): इस राशि के लोगों को लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाना अच्छा होता है. मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है और इसका संबंध लाल रंग से है. इस रंग के तिलक लगाने से हर काम में सफलता मिलती है.

वृषभ (Taurus): वृषभ राशि वालों को सफेद चंदन का तिलक माथे पर लगाना चाहिए. इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र का संबंध सफेद रंग से होता है.

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि वालों को अष्टगंध का तिलक लगाना शुभ माना गया है. इस राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है.

कर्क (Cancer): कर्क राशि वालों पर चंद्र ग्रह की विशेष दृष्टि रहती है. चंद्र ग्रह का संबंध सफेद रंग से है. ऐसे में इस राशि वालों को सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए.

सिंह (Leo): सिंह राशि वालों को लाल रंग का तिलक लगाना शुभ होता है. इस राशि में सूर्य मजबूत होता है.

कन्या (Virgo): इस राशि वालों को रक्त चंदन का तिलक लगाना चाहिए. कन्या राशि वालों को रक्त चंदन का तिलक लगाने से आर्थिक समृद्धि होती है.

वृश्चिक (Scorpio): इस राशि वालों को लाल सिंदूर का तिलक लगाना शुभ माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल है.

धनु (Sagittarius): धनु राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. इसलिए इस राशि के लोगों को पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाना चाहिए.

मकर (Capricorn): मकर राशि के लोगों को भस्म या काले रंग का तिलक लगाना शुभ माना गया है. मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि है.

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि वालों को हवन की राख यानि भस्म का तिलक लगाना शुभ होता है. इस राशि का स्वामी ग्रह शनि है.

मीन (Pisces): मीन राशि वालों को रोजाना पीले रंग का तिलक लगाना चाहिए. इस राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. बृहस्पति देव को पीला रंग प्रिय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अगर चाहते हैं कभी न रहे धन की कमी, तो मनी प्लांट लगाते वक्त रखें इन 5 बातों का खास ख्याल
Next post रद्द होगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लिया चौंकाने वाला फैसला
error: Content is protected !!