August 19, 2024
श्रीवास भवन के लिए 20 लाख रु की स्वीकृति
बिलासपुर. श्रीवास समाज द्वारा तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंग के निजीनिवास मे जाकर ग्राम लाखासार मे श्रीवास भवन के लिए माँग किया गया जिसमे 20 लाख रु की स्वीकृति दी गयी. इस अवसर पर हमारे अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास सचिव चंद्रमणि श्रीवास कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास ज़ी सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास दुखु श्रीवास ज़ी शंकर श्रीवास ज़ी लाखासार के राजकुमार श्रीवास श्रवन श्रीवास उपस्थित थे l