मलाइका अरोड़ा से ‘दूर’ हुए अर्जुन कपूर, जानें क्या है वजह

अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों से ही शानदार फेज का सामना कर रहे हैं. ‘एक विलेन 2′ के प्रमोशन में बिजी अर्जुन कपूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिश्तों को लेकर खूब लाइमलाइट में रहते हैं. अब अर्जुन कपूर अपना एक घर बेचने को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बन गए हैं. दरअसल अर्जुन कपूर ने हाल ही में बांद्रा वेस्ट में ’81 औरेट बिल्डिंग’ में अपार्टमेंट 16 करोड़ रुपये में बेच दिया है. एक्टर का ये घर मलाइका के घर के पास ही था.

बहन अंशुला ने साइन किए पेपर

4,364 वर्ग फुट का यह फ्लैट केसी मार्ग पर इमारत की 19वीं मंजिल पर है. हालांकि, एक्टर ने अपना फ्लैट बेचने के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है.. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन का ये फ्लैट 4364 स्क्वेयर फीट में है, जिसे एक्टर ने 4 करोड़ रुपए के घाटे में बेचा है. फ्लैट की रजिस्ट्री 19 मई 2022 को हुई थी. इन डॉक्युमेंट्स को अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने साइन किया है.

बेहद लैविश था ये घर

अर्जुन का ये घर सी-फेसिंग था, जहां से वर्ली सी-लिंक का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. इस फ्लैट में स्पा, लाइब्रेरी, पूल जैसी कई लग्जरी सुविधाएं थीं. फिलहाल, अर्जुन जुहू वाले घर में रहते हैं. वहीं, उनकी लेडी लव मलाइका ’81 औरेट बिल्डिंग’ में ही रहती हैं. मलाइका के अलावा इस बिल्डिंग में सोनाक्षी सिन्हा, करण कुंद्रा और क्रिकेटर पृथ्वी शॉ भी रहते हैं.

अर्जुन कपूर की नेटवर्थ

‘caknowledge.com’ के मुताबिक, अर्जुन कपूर की नेट वर्थ लगभग 74 करोड़ रुपए है. एक्टर एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. इसके अलावा उनके ब्रांड्स एडवरटाइजमेंट से भी अच्छी-खासी कमाई होती है.

अर्जुन कपूर की फिल्में 

वर्क फ्रंट की बात करें, तो अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘कुत्ते’ और ‘द लेडी किलर’ है. इससे पहले भी एक्टर की कई फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. अर्जुन और उनके फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!