Arjun Rampal और Neil Nitin Mukesh भी कोरोना की चपेट में, घर में हैं क्वारंटीन


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले सेलिब्रिटी की सूची में शामिल हो गए हैं. दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. नील नितिन मुकेश अकेले ही नहीं बल्कि उनके साथ उनका पूरा परिवार बीमारी का शिकार है.

अर्जुन रामपाल ने लोगों को किया आगाह
शनिवार की देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, अर्जुन रामपाल ने लिखा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं भले ही एसिम्पटोमैटिक हूं, लेकिन मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहा हूं. पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग कृपया सावधानी बरतें. यह हमारे लिए बहुत डरावना समय है, लेकिन अगर हम थोड़े समय के लिए जागरूक और बुद्धिमान हो जाएं, तो लंबे समय तक लाभ मिलेगा. साथ में हम कर सकते हैं और हम कोरोना से लड़ेंगे.’

पूरी सावधानी के बाद भी हुआ संक्रमण
नील नितिन मुकेश ने भी शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘घर पर रहने सहित सभी आवश्यक सावधानियों के बावजूद, दुर्भाग्यवश, मैं और मेरो परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गए हैं. हम सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और हमारे डॉक्टर के निर्देश अनुसार दवाईयां ले रहे हैं. आपके सभी प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है. कृपया स्थिति को हल्के में न लें.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!