March 3, 2022
अर्पित बने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव, शीर्ष नेताओं का जताया आभार
बिलासपुर. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व प्रभारी विशाल चौधरी के अनुमोदन से प्रदेश कार्यकारिणी का बुधवार को विस्तार किया गया। जिसमें लगातार छात्रहित पर कार्य कर रहे अर्पित केशरवानी को कार्य की सराहना करते हुए पदोन्नति कर दी गई, इन्हें एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव बनाया गया। इस मौके पर अर्पित ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व पर प्रदेश के अंतिम पंक्ति के छात्रों तक जनहितकारी योजनाओं को पहुंचाना व उसका लाभ पहुंचाने का कार्य एनएसयूआई करेगी। इस दौरान अर्पित ने युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री व पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा का आभार जताया। अर्पित ने कहा कि छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के अभिभावक नीरज पांडे के विशेष नेतृत्व से एनएसयूआई छात्रहित पर कार्य करेगी।