October 24, 2021
9 माह से फ़रार आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. रेलवे में नौकरी लगाने को बोलकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जयंत मलिक निवासी मगरपारा ने दिनांक 19 जनवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज करायाl कि आरोपी कुलदीप पाटिल व उसके पिता ध्रुव राव पाटिल ने रेलवे में नौकरी लगाने को बोलकर नगदी रकम चार लाख 35 हजार ले लिए थेl प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना लिया गयाl प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप से निर्देश प्राप्त हुआ कि पुराने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रकरण का निकाल करे, प्रकरण के आरोपी मगरपारा देशबंधु प्रेस के पास के रहने वाले कुलदीप पाटिल उसके पिता ने ध्रुव राव पाटिल व अन्य आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी l आरोपी लुक चुप रहा था l जो अत्यधिक दबाव पड़ने पर दिनांक 22/ 10 /2021 को सीजीएम न्यायालय पर समर्पण कर दिया l जिसे पुलिस ने 1 दिन का पुलिस रिमांड लेकर आरोपी कुलदीप पाटिल से पूछताछ कर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया हैl