जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया किया गया गिरफ्तार।जमीन विवाद को लेकर किया गया था मारपीट । आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा किया गया जप्त । प्रार्थी संतराम सोनी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20/06/2022 के रात्री करीबन 08/00 बजे अपने दोस्त संतोषी पासवान के साथ अपने घर रामकृष्ण नगर में था तभी लाम केसरी उर्फ योगेश केसरी, व उसके साथी आये और बोले की यह घर हमारा है मेरे घर अंदर घुसकर बोलने लगे कि तुम लोग इस घर को खाली कर दो इसका पूरा पेपर मेरे पास है अगर आपको लगता है मेरा पेपर फर्जी है तो कोर्ट मे जाओ और चेक करा लो बोलते हुए वे लोग एक राय होकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर लाम केसरी डण्डा से व साथी मारपीट करने लगा । की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पु.उ.म.नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा हरिश चंद्र टान्डेकर के द्वारा प्रकरण के आरोपीयों के पतासाजी हेतु थाने से टीम बनाकर रवाना किया गया। दौरान पतासाजी के आरोपी 01 योगेश केसरी उर्फ लाम केसरी पिता श्री महेश केसरी उम्र 27 साल निवासी दयालबंद चौक शिव मंदिर गली थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ0ग0 02 धमेन्द्र कुमार वैष्णव पिता नर्मदा प्रसाद वैष्णव उम्र 36 निवासी श्याम नगर लिगियाडीह थाना सरकण्डा बिलासपुर को दिनांक 29/06/2022 को गिर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में-निरी० हरिशचंद्र टान्डेकर, उनि मनोज पटेल, प्र0आर0 559 अरूण मिश्रा, प्र0आर0 384 कमल साहू, आर1306 विजेन्द्र रात्रे, आर 09 जय सिंग ध्रुव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!