January 6, 2023
माँ शारदा शक्ति पीठ के प्रधान पुजारी का आगमन
रायपुर. माँ शारदा शक्ति पीठ के प्रधान पुजारी पवन पांडे दाऊ सरकार का रायपुर में दिनांक 6 जनवरी 23 को दिन शुक्रवार को सारनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आगमन हो रहा है । वे एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं । पुजारी जी रायपुर में राजेश चौबे सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवास स्थान गीतांजलि नगर सेक्टर- 1 में रुकेंगे । माँ शारदा भवानी के भक्त गणों से निवेदन किया गया है कि वे उक्त निवास स्थान पर महाराज जी का दर्शन लाभ ले सकते हैं ।साथ ही सभी भक्तगणों से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में स्टेशन पहुँच कर महाराज जी का अभिनंदन कर सकते हैं ,विस्तृत जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है । 8889340000, 9425506768, 9826131342