May 29, 2022
आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों ने किया रक्तदान
बिलासपुर. अकलतरा से आगे ग्राम परसाही का रहने वाला भागचंद नाम का अधेड़ व्यक्ति अचानक अस्वस्थ होने पर सिम्स में उपचार हेतु दाखिल हुआ़ l आर्थिक रुप से कमज़ोर भागचंद के साथ अपना कोई न था अकेले ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते भाग चंद को स्वास्थ्य लाभ हेतु दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी l इस समस्या की जानकारी अकलतरा के युवा समाजसेवी रवि नागदेव ने समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संयोजक सतराम जेठमलानी को दी l समस्या की गंभीरत समझ इस मेसेज को तुरंत वायरल किया गया जिसे पढ़ अध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के नियमित साधक विकास सुल्तानिया और रत्नेश गुप्ता ने स्वेच्छा से आगे आकर रक्त दान दिया lसेवा एक नई पहल का स्लोगन है जीते जी रक्तदान जाते जाते नेत्र दान एस महती कार्य में केशव बंसल , रेखा आहूजा , राजेश खरे व नेहा आहुजा का सक्रिय सहयोग रहा।