March 10, 2022
दपूम रेलवे मुख्यालय बिलासपुर मंडल द्वारा कर्माचारियों के लिए “आर्ट ऑफ लिविंग” ट्रेनिंग का आयोजन किया गया
बिलासपुर. आर्ट ऑफ लिविंग असंख्य, उच्च स्तर के प्रभावशाली शैक्षिक एवम् आत्म विकास कार्यक्रम कराता है और ट्रेनिंग के माध्यम से मनुष्य का तनाव को दूर करते हैं । ये ट्रेनिंग सभी लोगों को गहरी और अद्भुत आंतरिक शांति, प्रसन्नता और कल्याण प्रदान करते हैं । रेलवे कर्मचारी भी दैनिक कार्यालयीन कार्यों एवं पारिवारिक कारणों से तनाव ग्रस्त हो जाते है। ऐसे में कर्माचारियों का मानसिक तनाव दूर करने एवं उनकी कार्य क्षमता बृद्धि के लिए दपूम रेलवे मुख्यालय द्वारा दिनांक 10 से 13 मार्च, 2022 तक रेल क्लब बिलासपुर में “आर्ट ऑफ लिविंग ट्रेनिंग” का आयोजन किया जाएगा । जिसका शुरुआत आज दिनांक 10-03-2022 को हुआ है, जिसमें रेलवे मुख्यालय, निर्माण विभाग एवं बिलासपुर मंडल के कूल 96 कर्माचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । ट्रेनिंग कार्यक्रमों में श्वसन तकनीकें, ध्यान, योग और दैनिक जीवन के लिए व्यावहारिक ज्ञान के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिस से कर्मचारी अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों को तनाव मुक्त होकर उच्च क्षमता से कर पाएंगे एवं अपने पारिवारिक जीवन को भी सफल और शांति पूर्ण तरीके से जीने में सहायक होगी । डॉक्टर अजित मिश्रा, श्रीमति पुजा गोयल एवं श्री रामनरेश द्वारा ट्रेनिंग प्रदान किया जा रहा है, तथा श्री आर. के. अग्रवाल मुख्य कार्मिक अधिकारी/ प्रशासन के मार्ग दर्शन में श्री डी सी मंडल वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मुख्यालय ने आयोजन हेतु समन्वयक के रूप में एवं बिलासपुर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग किया है । इसी प्रकार दिनांक 22 से 25 मार्च, 2022 तक रेलवे अधिकारियों का भी “आर्ट ऑफ लिविंग” ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा ।