राजनांदगांव से ट्रेन में सवार होकर पहुँचे अरुण साव

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन का आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेल्वे स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वंदे भारत ट्रेन के राजनांदगांव पहुँचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण स्वयं ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर तक पहुंचे । वंदे भारत ट्रेन को लेकर मुसाफिरों में भारी उत्साह है । नागपुर से चलकर बिलासपुर पहुँचने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , दुर्ग में सांसद विजय बघेल, सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, रायपुर में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाटापारा में विधायक शिवरतन शर्मा,बिल्हा में विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर में विधायक रजनीश सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, महापौर रामशरण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में वन्दे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया । बिलासपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण साव ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिये सारे छत्तीसगढ़वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस नयी ट्रेन से बिलासपुर से नागपुर तक वे आवागमन में समय की अत्यधिक बचत होगी जिससे नागरिकों के कार्य समय पर हो सकेंगे । अरुण साव ने ट्रेन के सारे स्टाफ के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया ।।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!