Virat Kohli और Mahendra Singh Dhoni नहीं, Aryaman Birla हैं सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर


नई दिल्ली. ये बात हम सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल के जरिए बेशुमार दौलत कमाते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे प्लेयर्स की सालाना कमाई करोड़ों में है. इसके बावजूद एक ऐसा क्रिकेटर भी है जो इन स्टार खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा अमीर है.

आर्यमान बिड़ला सबसे अमीर क्रिकेटर
भारतीय बिजनेस टाइकून कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) के बेटे आर्यमान बिड़ला (Aryaman Birla) सबसे दौलतमंद भारतीय क्रिकेटर हैं क्योंकि उनके पिता की कुल संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपये है. वो उस बिड़ला खानदान के वारिस हैं जिनके पास आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) का मालिकाना हक है.

बचपन से क्रिकेट का शौक
आर्यमान बिड़ला (Aryaman Birla) को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है, इसलिए उन्होंने काफी कम उम्र में ट्रेनिंग शुरू कर दी थी ताकि वो प्रोफेशनल प्लेयर बन सकें. उन्हें इस कड़ी मेहनत का फायदा तब मिला जब वो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) टीम में चुने गए.

फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक
आर्यमान बिड़ला (Aryaman Birla) ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है. जानकारी के मुताबिक वो अभी एंग्जायटी का सामना कर रहे हैं जिसकी वजह उनका फोकस मेंटल हेल्थ पर है. गौरतलब है कि वो आईपीएल 2018 (IPL 2018) के दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा रह चुके हैं.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!