आर्यन खान के दोस्त ने कर दी ऐसी हरकत, कैमरे में रिकॉर्ड हो गया ये नजारा

नई दिल्ली. ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान  (Aryan Khan) और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) काफी सुर्खियों में रहे हैं. शुक्रवार को अरबाज (Arbaaz Merchant) एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए. ड्रग्स केस में फंसे अरबाज को कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी है कि हर हफ्ते उन्हें एनसीबी के दफ्तर में उपस्थित होना पड़ेगा. इसी प्रोसिजर को पूरा करने के लिए अरबाज मर्चेंट एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अरबाज (Arbaaz Merchant) ने अपना माथा पकड़ लिया और कैमरे के सामने पिता के साथ बदतमीजी कर दी. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पैपराजी के सामने अरबाज ने पीटा अपना माथा
अरबाज (Arbaaz Merchant) के पिता असलम एनसीबी ऑफिस के बाहर खड़े रहते हैं और जैसे ही अरबाज  (Arbaaz Merchant) ऑफिस के गेट से बाहर निकलते हैं, तो फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने लग जाते हैं. इस दौरान असलम, बेटे अरबाज  (Arbaaz Merchant) को पैपराजी के सामने पोज देने के लिए कहते हैं, जिसे सुनकर अरबाज कुछ सेकेंड के ठिठक जाते हैं और फिर पिता की बात मानकर उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं. फोटो खिंचवाने के दौरान अरबाज अपना माथा पीटते हुए नजर आते हैं. कुछ फोटोज क्लिक करवाने के बाद अरबाज तुरंत अपनी कार की तरफ बढ़ने लगते हैं. पिता असलम उन्हें फिर रुकने के लिए कहते हैं, लेकिन वह ‘स्टॉप इट डैड’ कहते हुए गुस्से में अपनी कार की ओर चले जाते हैं.

वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. किसी को असलम और उनके बेटे अरबाज का बिहेव फनी लग रहा है तो कई लोग कह रहे हैं कि अरबाज को अपने पिता का सम्मान करना चाहिए. हालांकि, कई लोगों को वीडियो में असलम का अंदाज बहुत पसंद आ रहा हैं. लोग उन्हें कूल डैड कह रहे हैं.

आर्यन के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत
बीते 20 नवंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan) का बेल ऑर्डर रिलीज करते हुए कहा था कि आर्यन को दोषी साबित करने के लिए एनसीबी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि अरबाज, मुनमुन धमेचा के खिलाफ भी कोई आरोप साबित नहीं होते हैं. बता दें कि ड्रग्स केस में बेटे आर्यन के फंसने के बाद शाहरुख खान ने पब्लिक अपीयरेंस से दूरी बना ली हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए कैंसल कर दी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!