अस्पताल से निकलते ही एक शख्स ने कर दी एक्टर की धुनाई, जानिए चौंकाने वाला सच

टीवी जगत के मशहूर एक्टर और ‘बिग बॉस 11’ से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर पर हाल ही में गाजियाबाद के एक अस्पताल के बाहर अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया. पुलिस को शिकायत मिलने पर महकमा भी हरकत में आ गया है और वो मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर प्रियांक शर्मा का कहना है कि मामला 30 जुलाई का है और पुलिस इसकी छानबीन में भी लगी हुई है. एक्टर ने बताया कि इस हमले के दौरान हॉस्पिटल के दो शख्स ने उनकी मदद की, साथ ही वह इसके लिए हमेशा आभारी भी रहेंगे.

प्रियांक पर किया हमला

प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा कि मैं अपनी मम्मी के चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गया था. मेरे पापा भी मेरे साथ ही थे. लेकिन जब मैं हॉस्पिटल से बाहर निकलने लगा तो एक शख्स ने मेरे ऊपर हमला किया और मुझे मारना शुरू कर दिया. हालांकि, जैसे-तैसे मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसे पीछे की ओर धकेल दिया. वहां मौजूद दो लोगों ने मेरी मदद की और मैं उस चीज के लिए आभारी भी हूं.

हरकत में आई पुलिस

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!