इन 3 वेब सीरीज के रिलीज होते ही मचा हंगामा, कई दिनों तक सुनाई दी थी गूंज

नई दिल्ली.  साल 2021 वेब सीरीज के नाम रहा. इस साल बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों ने वेब सीरीज में ऐसा तहलका मचाया कि गूंज कई दिनों तक लोगों को सुनाई दी. खास बात है कि इन वेब सीरीज की ना केवल कहानियां दमदार थी बल्कि जो विवाद हुए उसने भी सोशल मीडिया पर आग लगा दिया थी. जानिए साल 2021 की सबसे ज्यादा विवादों में रही 3 वेब सीरीज के बारे में.

तांडव 

सैफ अली खान, गौहर खान और कृतिका कामरा की ‘तांडव’ (Tandav) जैसे ही रिलीज हुई तो उसने बवाल ही मचा दिया. नाम के अनुसार ही इस वेब सीरीज पर इतना ज्यादा तांडव हुआ कि वो बड़ी मुश्किल से शांत हुआ. ये विवाद जीशान आयूब द्वारा बोले गए एक डायलॉग पर हुआ था जो कि लोगों को आपत्तिजनक लगा था. लोगों ने भगवान शिव का अपमान करने का आरोप लगाया था.

द फैमिली मैन 2 

मनोज बाजपेयी की ‘फैमिली मैन’ के पहले पार्ट के सफल होने के बाद इसका दूसरा पार्ट भी खूब चर्चा में रहा. लेकिन इसमें एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी द्वारा निभाए गए किरदार पर बवाल मच गया था. सामंथा को इस वेब सीरीज के सीजन 2 ( The Family Man 2) में आतंकी संगठन का सदस्य दिखाया गया था जो कि तमिल समुदाय का था. इसी वजह से तमिल भाषी लोगों ने कहा था कि उन्हें इसमें गलत ढंग से दिखाया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!