May 14, 2022
उत्तरपुस्तिका जमा करने के समय में वृद्धि करने की मांग आशीर्वाद पैनल ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंधित महाविद्यालय बिलासपुर से डी पी विप्र महाविद्यालय, सी एम डी महाविद्यालय, एस बी आर महाविद्यालय, एस बी टी महाविद्यालय, डी एल एस महाविद्यालय, कोरबा से कमला नेहरु महाविद्यालय मुंगेली से एस एन जी महाविद्यालय, तखतपुर से जे एम पी महाविद्यालय आदि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं जो ऑनलाइन परीक्षा दिया है, जिसमें आज दिनांक 13 मई 2022 तक लगभग 50,000 छात्र छात्राएं अभी तक महाविद्यालय में उत्तरपुस्तिका जमा नहीं कर पाए जिससे छात्र-छात्रा अपना उत्तर पुस्तिका जमा करने महाविद्यालय में जा रहे हैं तो उन्हें वापस भेज दिया जा रहा है, महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को अंतिम तिथि समाप्त होने की बात कही जा रही हैI इसी मामले के संबंध में आशीर्वाद पैनल द्वारा अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं सहायक कुलसचिव से अनुरोध किया कि विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 10 दिनों का अंतिम अवसर प्रदान किया जाए इस पर उनके द्वारा कुलपति से चर्चा करने के उपरांत छात्र हित में निर्णय लेने की बात कही l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय से छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, अखिलेश साहू, शुभ उपाध्याय, भानु सॉरी, विभांशु अवस्थी, शिवा निर्मलकर, अजय ,अंकित यादव, प्रांजली ,प्रीति एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे l