असम के CM ने दी जेहाद की नई परिभाषा, बोले- हिंदू लड़की से हिंदू लड़का झूठ बोले तो वो भी जेहाद


दिसपुर. असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने जेहाद (Jihad) पर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू लड़के का हिंदू लड़की से झूठ बोलना भी जेहाद है. असम सरकार इसके लिए कानून (Assam Govt To Bring Law On Jihad) बनाएगी. हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि अगर कोई हिंदू लड़का किसी हिंदू लड़की से झूठ बोलता है तो वो भी जेहाद है. हम इसके खिलाफ कानून लाएंगे.

ज्यादातर धर्मों के अनुयायी हिंदू धर्म के वंशज

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुत्व 5000 साल पुरानी जीने की पद्धति है. ज्यादातर धर्मों के अनुयायी हिंदू धर्म के वंशज हैं.

कोरोना के हालात पर क्या बोले सीएम

हिमंत बिस्वा सरमा ने जेहाद के अलावा राज्य में कोरोना के हालात पर भी बात की. उन्होंने कहा कि असम में अभी तक कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है. हम जीनोम सिक्वेसिंग कर रहे हैं. असम सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. राज्य में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को उत्तर-पूर्व के राज्यों के साथ वैक्सीनेशन पर मीटिंग करेंगे.

इसके अलावा पड़ोसी राज्यों के साथ बॉर्डर पर चल रहे तनाव पर उन्होंने कहा कि असम-नागालैंड और असम-मिजोरम सीमा पर दोनों तरफ तनाव है. संवैधानिक सीमाओं की सुरक्षा के लिए असम पुलिस को तैनात किया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!