September 28, 2024

Assam Election 2021 : असम में BPF ने NDA से नाता तोड़ा, महागठबंधन का कुनबा बढ़ा


गुवाहाटी. असम में कांग्रेस की अगुवाई वाले छह दलों के विपक्षी महागठबंधन का विस्तार हुआ है. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी गठबंधन में शामिल हो गए हैं. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद असम में तीन चरणों के विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) में कांग्रेस को बीजेपी (BJP) के खिलाफ मजबूती की उम्मीद है. बीपीएफ वर्तमान में बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में शामिल है.

महागठबंधन का कुनबा बढ़ा
बीजेपी-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ मजबूती से विधान सभा चुनाव (Assam Election 2021) लड़ने के लिए कांग्रेस ने पहले एआईयूडीएफ (AIUDF), सीपीआई (CPI), माकपा, भाकपा (माले) और आंचलिक गण मोर्चा (AGM) के साथ महागठबंधन का गठन किया था. बीजेपी (BJP) विरोधी समूह को मजबूत करने के लिए शनिवार को बीपीएफ और आरजेडी गठबंधन में शामिल हो गए. आरजेडी बिहार विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी है और जिसके राज्य सभा में पांच सदस्य हैं लेकिन लोक सभा में एक भी नहीं है.

बीजेपी के साथ AGP, UPPL
बीपीएफ के आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन में शामिल होने के फैसले का स्वागत करते हुए, कांग्रेस ने भरोसा जताया कि पार्टी सत्ता में आएगी. असम कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल की मुलाकात के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि उनकी पार्टी असम में महागठबंधन का हिस्सा होगी. दूसरी तरफ बीजेपी असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के साथ असम चुनाव (Assam Election) में उतरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Rahul Gandhi पर Narottam Mishra का तंज, बोले- BJP नेता चुनाव प्रचार में बिजी और कांग्रेस नेता मछली पकड़ने में
Next post अंतरिक्ष में भी गूंजेगा गीता का संदेश, ISRO आज लॉन्च करेगा PSLV-C51/Amazonia-1
error: Content is protected !!