ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर: चैत नवरात्रि पर्व के दौरान जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक पुलिस आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। 1 मार्च 2025 की रात करीब 7 बजे, जब वह मंदिर के मुख्य मार्ग पर तैनात था, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मंदिर की ओर जाने लगे।
पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें वाहन पार्किंग में लगाने की हिदायत देने पर चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। घटना की शिकायत पर जांजगीर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और तीन आरोपियों—दीप कुमार सूर्यवंशी, बादल सूर्यवंशी और अजय कुमार सूर्यवंशी—को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बजाज सीटी-100 मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा और आरक्षक दिलीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।