अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की NSS और ब्लू-ब्रिगेड की ईकाइ ने लोफंदी में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और ब्लू-ब्रिगेड की ईकाइ ने गोद ग्राम लोफंदी में जागरूपता कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य ने बताया की ग्रंाम लोफंदी की प्रायमरी स्कूल में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चो को गुड हैबीट-बैड हैबीट, गुड टच-बैड टच, पौष्टिक आहार तथा कोरोना वायरस से बचने के उपाय एवं तरीको से संबंधित जानकारी प्रदान कर परस्पर परिचय प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के संपादन में ब्लू-ब्रिगेड टीम के 10 सदस्य जिनमें पांच लड़की एवं पांच लड़कों के साथ उच्चवल और सूरज का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात् टीम ग्राम लोफंदी के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचकर गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और जिनमें वर्तमान 16 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, 5 वर्ष तक के शिशु को अनिवार्य टीकाकरण एंव अपना स्वस्थ प्रसव प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में आकर कराने का परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्य सेंदरी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों से मिलकर कोविड से बचाव तथा जागरूपता अभियान पूर्ण किया।