सारनाथ ट्रेन को नियमित चालू रखने अटल श्रीवास्तव ने की मांग 

 

क्या कोहरे का असर केवल यात्री गाड़ियों में होता माल गाड़ियो मे नही- अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कोहरे के कारण रदद होने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को नियमित रूप से चालू रखने रेल मंत्री को पत्र लिख कर मांग किया। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि यात्री ट्रेनो का परिचालन रदद होना आम बात हो गई है। वर्तमान में दुर्ग से छपरा तक चलने वाली सारनाथ को कोहरे का कारण बताकर 66 दिनो के लिये रदद किया जा रहा है। सारनाथ एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेष उत्तरप्रदेष एवं बिहार सहित चार राज्य के मध्य सेतु का कार्य करती है। सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से प्रयागराज को जोड़ने वाली एक प्रमुख साधन हैै। छत्तीसगढ़ से श्राध्द एवं धार्मिक कार्य हेतु प्रतिदिन हजारो यात्री प्रयागराज आवागमन करते है। सारनाथ एक्सप्रेस से छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाएं एवं आषाएं जुड़ी है। 66 दिनों तक कोहरे के कारण सारनाथ एक्सप्रेस के रदद होने से बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ की जनता चिंतित है। रेल प्रबंधन द्वारा कोहरे के कारण देषभर में 247 ट्रेनों को 50 से 90 दिवसों के लिये रदद कर दिया गया है। जिससे देष के करोड़ो यात्री प्रभावित होंगे। यात्री गाड़ियों को रदद कर किया जा रहा है किन्तु मालगाड़ी का संचालन यथावत हो रहा है। अटल श्रीवास्तव ने रेल मंत्री से पूछा कि क्या कोहरे का असर केवल यात्री गाड़ियों में होता माल गाड़ियो मे नही?

सारनाथ को नियमित संचालन लेकर पूर्वांचल समाज की बैठक बहुत जल्द की जाएगी पाटली पुत्र सांस्कृतिक विकास मंच भोजपुरी समाज बिलासपुर सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राह्मण समाज बिलासपुर संयुक्त रूप से बैठक कर 1 दिसंबर से पहले महाप्रबंधक एवं डीआरएम को ज्ञापन दिया जाएगा उक्त जानकारी सारनाथ को नियमित चलाने की मांग करते हुए सहजानंद समाज के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने दी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!