कुनकुरी युवा महोत्सव में सीएम के साथ शामिल हुए अटल श्रीवास्तव

जशपुर. जिले के कुनकुरी विधानसभा में 11 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित युवा महोत्सव 2023 के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में छत्तीसगढ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। तीन दिवसीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, एडवेंजर स्पोर्ट्स, लैण्ड, वाटर, एयर एक्टिविटीज के साथ कृषि, उद्याानिकी, पशुपालन की प्रदर्शनी लगाई गई, प्रशिक्षण दिया गया। राजीव युवा मितान क्लब के लोग भी उक्त अवसर पर शामिल रहे। अतिथि के रूप में मंत्री उमेश पटेल, माननीय रामपुकार सिंह, जशपुर विधायक विनय भगत और कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज भी शामिल रहे। बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव के साथ अरविंद गर्ग एवं समीर अहमद भी शामिल हुए। उक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अभयनारायण राय ने दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!