चरोदा नगर निगम मुख्यमंत्री रोड शो में शामिल रहे अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. चरोदा नगर निगम पर्यवेक्षक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, बिल्हा विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला सहित सभी लोग चरोदा नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो में शामिल रहे और देवबलौदा की सभा को संबोधित भी किया। सायं 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक लगभग 15 से 16 वार्डों में भिलाई-3 चरोदा हनुमान मंदिर से हनुमान जी पूजा के साथ रोड शो प्रारम्भ हुआ, जो पुरातन शिव मंदिर देवबलौदा में जाकर समाप्त हुआ। भगवान शंकर के दर्शन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्थानीय विधायक एवं मंत्री रूद्रगुरू ने सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री के पहले सभा को अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक, दिलीप लहरिया, अभय नारायण राय ने भी संबोधित किया और चरौदा नगर निगम में कांग्रेस के पक्ष में 20 दिसम्बर को मतदान की अपील की। अटल श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ चरोदा नगर निगम के रणनीति एवं प्रचार कार्य कर रहे हैं। बिलासपुर रेलवे के मजदूर नेताओं तपन चटर्जी के साथ भिलाई-3 एवं भिलाई नगर के रेलवे वार्डों में मतदाताओं से सघन जनसम्पर्क किया एवं बैठक की। अटल श्रीवास्तव के बुलावे पर तपन चटर्जी भिलाई पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। तपन चटर्जी के साथ शहर उपाध्यक्ष राकेश सिंह एवं रेलवे सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!