अटल विवि शिक्षक संघ की कमान सौमित्र तिवारी को सौंपी गई

बिलासपुर. एयू विश्वविद्यालय सभागार में शिक्षक संघ की प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें पर्यवेक्षक की भूमिका डाॅ. एच.एस. होता  की रही| संरक्षक  कुलपति  आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई  रहे| सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद में   सौमित्र तिवारी को निर्वाचित किया गया, उपाध्यक्ष पद पर  गौरव साहू, सचिव पद में  हामिद अब्दुल्ला, सह-सचिव  जितेंद्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष पद में लतिका भाटिया को बनाया गया।अध्यक्ष बनने के पश्चात  सौमित्र तिवारी  ने कहा  यह संगठन  अटल बिहारी वाजपेई  विश्वविद्यालय  परिवार  और  सभी  प्रोफेसरों के हित की बात को  सभी आवश्यकतानुसार प्रशासनिक कार्रवाई हेतु सुगठित तरीके से रखा जाएगा l अटल बिहारी वाजपेई फैकल्टी एसोसिएशन Union for Unity के सिद्धांत पर कार्य करेगीl शिक्षकों की आवश्यकताओं को समय-समय पर प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा और पूरा कराया जाएगा, उपाध्यक्ष गौरव साहू ने कहा कि सबके साथ मिलकर काम होगा, हामिद सर ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी है, जितेंद्र सर ने आधारभूत कार्यों को समय में करने को कहा, डाॅ. एच.एस. होता ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव बड़ी ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ यह खुशी की बात है एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के  कुलपति ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी  और विश्वविद्यालय के हितों को और मजबूत करने का आशीर्वाद प्रदान किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!