January 11, 2022
आंतरिक परीक्षा ऑनलाइन ब्लांडेड मोड पर कराने को लेकर अटल विश्वविद्यालय का घेराव
बिलासपुर. जिले में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर संभाग के विद्यालय एवं महाविद्यालय भी अछूते नहीं है आए दिन यहां भी कोरोना के संक्रमण से विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा को ऑफलाइन लेने के मूड में है एक ओर हम बच्चों को संक्रमण से बचाव की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा ही आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा ऑफलाइन लेने के निर्देश जारी करती है परीक्षा यदि ऑफलाइन मोड पर होती है तो हजारों की संख्या में विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचेंगे क्योंकि दूर-दूर अंचलों से होंगे वह यहां से प्रभावित होकर अपने गांव में भी जाकर कोरोना फैला सकते हैंl
अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज आशीर्वाद पैनल द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय का घेराव किया गया घेराव के दौरान कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया और जल्द ही जिन महाविद्यालयों द्वारा ऑफलाइन आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं lउन पर रोक लगाई जाए एवं शासन से जब तक दिशानिर्देश इस बारे में नहीं आता तब तक महाविद्यालयों को परीक्षाओं को स्थगित करने कहा गया एवं यह मांग रखी गई थी lआंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा ऑनलाइन ब्लड पर आयोजित की जाए, जिस पर कुलसचिव द्वारा त्वरित नोटशीट चलाकर कुलपति से अनुमोदन के लिए भेजने की बात कही अंत में हमने कहा कि हमारी मांगों को अगर पूर्ण नहीं किया जाता है तो विश्वविद्यालय में चरणबद्ध प्रदर्शन किया जाएगाl
घेराव करने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, समर्थ मिरानी, सन सूर्या, राहुल,आकाश वर्मा, निखिल सिंह, हेमराज शर्मा ,उमेश चंद्र ,अंकित चंद्र ,तरुण वर्मा ,रितिक कश्यप ,नंदनी, रीना, रानू ,पालिया पांडे, विभांशु ,राजेंद्र विकास यादव ,आशीष ,संतोष देव, आकाश दास, रितु साहू, मनीष सोनी, राहुल साहू, ओम पांडे ,अश्वनी, विशाल ,आयुषी, प्रेरणा, सोनल, श्वेता ,सुहानी आदि बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहेl