October 13, 2025
सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने किया मामला दर्ज
बिलासपुर. पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की पहचान कर लगातार कार्रवाई कर रही है, जो हथियार या हिंसा से जुड़ी पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में विशाल अंचल पिता संजय अंचल उम्र 20 वर्ष निवासी दलदली, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हाथ में तलवार लेकर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में “विलेन” और “खतरनाक” जैसे शब्द लिखे गए थे।
पुलिस ने इस पोस्ट को देखते ही तुरंत संज्ञान लेते हुए उसे चिन्हित किया और उसके कब्जे से एक तलवार भी जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
बिलासपुर पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।