November 22, 2024

15 अगस्त से पहले दिल्ली की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम, Police ने बरामद किया अवैध Telephone Exchange


नई दिल्ली. 15 अगस्त से पहले ऑपरेशन सुरक्षा (Operation Suraksha) को करते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पुरानी दिल्ली में छापा मारकर लाल क़िला (Telephone Exchange Found Near Red Fort) के पास सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाने वाले अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को बरामद कर लिया है.

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़

बता दें कि दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट (Anti Terror Unit) और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की सिक्योरिटी विंग ने पुरानी दिल्ली में चल रहे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया. पुरानी दिल्ली के अंसारी रोड पर नवाब खान नामक एक शख्स अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था. मौके से बड़े पैमाने पर सर्वर, राउटर और SIP Trunk बरामद किए गए हैं.

टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए होता था ये काम

जान लें कि भारत में आने वाली इंटरनेशनल कॉल को सर्वर के जरिए लोकल कॉल में बदला जाता था. टेलीफोन एक्सचेंज के जरिए एक तरफ जहां भारत सरकार को रेवेन्यू में नुकसान पहुंचाया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों को भी चकमा दिया जा रहा था.

पुरानी दिल्ली के सर्वर पर आती थीं इंटरनेशनल कॉल्स

भारत सरकार की इंटरनेशनल कॉल को लेकर बनाई गई पॉलिसी ILD (इंटरनेशनल लॉन्ग डिस्टेंस) गेटवेज (Gateways) को बाइपास करके विदेशों से आने वाली कुछ इंटरनेट कॉल सीधा पुरानी दिल्ली में चल रहे इस सर्वर पर आती थीं. फिर इस सर्वर के जरिए इंटरनेट कॉल, वॉइस कॉल में तब्दील होकर लोकल नंबर में कंवर्ट हो जाती थीं. यानी भारत में जिसके पास कॉल की गई, उसे लोकल नंबर ही शो होगा ना कि इंटरनेशनल नंबर.

स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि हम भारत में मौजूद उस शख्स तक तो आसानी से पहुंच जाते हैं, जिसके पास इंटरनेशनल कॉल आई लेकिन जिसने इंटरनेशनल कॉल की, उसका पता नहीं लगाया जा सकता जो सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अवैध एक्सचेंज को सील कर दिया है और बरामद हुए सामान को सीज कर लिया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल नवाब खान की तलाश कर रही है जो फरार चल रहा है. जान लें कि नवाब खान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Cabinet विस्तार के बाद नए मंत्रियों से मिलेंगे JP Nadda, इन 3 नेताओं को चाय पर बुलाया
Next post 55 दिन बाद Coronavirus के नए केस रिकवर होने वाले मामलों से ज्यादा, एक्टिव केस भी बढ़े
error: Content is protected !!