January 4, 2022
AU की कबड्डी पुरुष टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु कोटा रवाना हुई
बिलासपुर. सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के पश्चात अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को कोचिंग में खेल की बारीकियों को बताया गया l साथ ही तकनीक की जानकारी दी गई डॉ वसंत अंचल ने बताया कि खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु टीम क्वालीफाई करने की उम्मीद की जा सकती है lटीम के खिलाड़ी भारत साहू कुलवंत विक्रम सिंह चैन सिंह मरकाम हितेश कुमार भूपेंद्र कुमार दीपक कुमार अमन कुमार लाल सिंह गौरव वर्मा कैलाश कामेश कुमार टीम प्रबंधक के रूप में मुकेश बिहारी घोड़ेला अधिकारी शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी टीम को शिक्षक के रूप में डॉ वसंत पंचायत सास की जयंती महाविद्यालय तखतपुर अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रभारी संचालक सौमित्र तिवारी डॉ एच एस होता रोहिताश वाजपेई डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव वरिष्ठ कोच दिल कुमार राठौर ने शुभकामनाएं दीl