Australian Open: नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, खिताब जीत बनाए ये रिकॉर्ड
मेलबर्न. वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रिकॉर्ड आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब, ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) अपने नाम कर लिया. रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम (Dominic Thiem) को हराकर जीत दर्ज की.
तीन घंटे, 59 मिनट चला मुकाबला
मौजूदा चैंपियन जोकोविच ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. दूसरी सीड जोकोविच ने तीन घंटे और 59 मिनट में यह मुकाबला जीता.
सबसे ज्यादा बार जीता यह खिताब
सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले जोकोविच का यह आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. उन्होंने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 में यह खिताब जीता था.
ये रिकॉर्ड भी हुए चोकोविच के नाम
वे 2011 से 2013 तक लगातार तीन बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं और ओपन एरा के लिहाज से यह एक रिकार्ड है. इसके अलावा जोकोविच एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम तीन दशकों में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के रिकॉर्ड हो गया है. वे 2000-2009, 2010-2019 और 2020-2029 में यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
17वां ग्रैंड स्लैम का खिताब
32 साल के जोकोविच के करियर का यह 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है. वहीं, थीम का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था और तीनों में उसे अब तक हार का सामना करना पड़ा है. वह इससे पहले 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और दोनों बार उन्हें उपविजेता से संतोष करना पड़ा था. जोकोविच अब इस सदी में खिताब जीतने के मामले में नडाल (19) से दो और रोजरर फेडरर (20) से 3 खिताब पीछे हैं.