Avika gor ने ठुकराया गोरेपन की क्रीम का ब्रांड एंडोर्समेंट, वजह जानकर करेंगे सलाम
नई दिल्ली. टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor) का कहना है कि समय के साथ सौंदर्य क्रीमों ने जो स्थिति बनाई है, कि गोरेपन का मतलब सुंदरता है, पर वह इससे सहमत नहीं हैं. अविका ने अपनी पहचान ‘बालिका वधू’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो से बनाई है. उसने तीन फेयरनेस क्रीम ब्रांडों की डील को स्वीकार नहीं किया. वह कहती हैं कि समाज किसी एक रंग की मूर्ति नहीं बना सकता.
सुंदरता और सफलता बराबर नहीं
अविका गोर (Avika Gor) ने कहा, ‘सौंदर्य क्रीमों ने समय के साथ जो स्थिति बनाई है, उससे लगता है कि गोरापन सुंदरता और सफलता के बराबर है और यह हमें आत्मविश्वास देता है. हालांकि, यह बिल्कुल भी सच नहीं है. हमारा आत्मविश्वास हमारे काम की नैतिकता और ज्ञान से आता है.’
एक रंग की मूर्ति नहीं
अविका गौर (Avika Gor) ने आगे कहा, ‘हम एक समाज के रूप में एक रंग की मूर्ति नहीं बना सकते हैं. इस प्रवृत्ति में कुछ बदलाव होना चाहिए. मैं धन्य हूं कि मुझे पैसे ना मिलने की चिंता नहीं करनी है. ऐसी चीजे समाज पर बुरा प्रभाव डालती है. इसलिए, मैंने उन ऐड्स में काम करने से मना कर दिया.’
म्यूजिक वीडियो में आईं नजर
अविका हाल में ही सॉन्ग वीडियो ‘दिल को मेरे’ में नजर आई, जो 17 मई को रिलीज हुआ है. वह आए दिन अपनी तस्वीरों से फैंस की तारीफें पाती रहती हैं.