November 22, 2024

सर्वाधिक डाटा एंट्री का कार्य करने वाले को प्रशंसा पत्र देकर किया गया सम्‍मानित


सागर. लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्‍हा ने बताया कि विजय सिंह यादव (आई.पी.एस.) महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन भोपाल म.प्र. द्वारा जिला सागर में पदस्‍थ आई.सी.जे.एस. प्रभारी अमित जैन ए.डी.पी.ओ. एवं अंकित जैन ( डाटा इंट्री ऑपरेटर) को ई-प्रॉसीक्‍यूशन पोर्टल पर विशेष रूचि लेकर सर्वाधिक डाटा एंट्री का कार्य करने पर प्रशंसा पत्र से सम्‍मानित किया गया। सागर जिले के आई.सी.जे.एस. के नोडल ऑफीसर अमित जैन सहा.जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आई.सी.जे.एस. प्रोजेक्‍टर केन्‍द्र सरकार के गृह मंत्रालय का एक महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट है जिसका पूरा नाम इंटर ऑपरेवल क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम है, जिसमें पुलिस, फोरेंसिक, अभियोजन, कोर्ट तथा जेल विभाग के मध्‍य सूचनाओं को सांझा किया जाता है। जिसके द्वारा आपराधिक डाटा को एक जगह पर संग्रहित किया जाता है और उसकी मॉनीटरिंग किया जाना आसान होता है। वर्तमान में मध्‍य प्रदेश अभियोजन में इस प्रोजेक्‍ट को कुछ समय पहले ही लागू किया गया है जिसमें प्रदेश के सम्‍पूर्ण जिलों द्वारा न्‍यायालय में प्रतिदिन किये जाने वाले कार्य एवं केस रजिस्‍ट्रेशन आदि की जानकारियों को इंद्राज किया जाता है। ए.डी.पी.ओ. श्री जैन को संचालक द्वारा प्राप्‍त प्रशंसा पत्र पर समस्‍त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लाठी से मारपीट करने वाले आरोपियों को 06-06 माह के कठोर कारावास
Next post जल जीवन मिशन अंतर्गत 108 सोलर योजनाओं और 30 रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु निविदा आमंत्रित की जाएगी
error: Content is protected !!