प्रयास प्रकाशन से सम्मानित हुए, बजरंगबली शर्मा
बिलासपुर. प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी (राष्ट्रीय समिति) बिलासपुर के तत्वावधान में डॉ.बजरंगबली शर्मा का सम्मान हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मौजूद थे।
प्रयास प्रकाशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.राघवेन्द्र कुमार दुबे ने समारोह की अध्यक्षता की एवं विष्णु कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि रहे।
इस अवसर पर श्री विष्णु कुमार तिवारी ने श्री शर्मा की कृति नारदीय रामायण का परिचय दिया । मुख्य अतिथि डाॅ. विनय कुमार पाठक ने कहा कि डाॅ. शर्मा उत्कृष्ट साहित्यकार हैं जो सतत् रूप से लेखन कार्य में लगे हुए हैं।अभी तक इनकी सात कृतियों का जहाँ प्रकाशन हुआ है वहीं अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा इनका सम्मान किया जा चुका है ।
अध्यक्षयी उदबोधन में डाॅ. राघवेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि इससे पूर्व डाॅ.शर्मा जी की छत्तीसगढ़ी सिरी हनुमान चालीसा, हनुमत कथामृत, भकतिन सबरी , छत्तीसगढ़ के बेटी कौशल्या, काव्य संग्रह, आदि कृतियों का प्रकाशन किया गया है जो बहुत ही लोकप्रिय हुए हैं । आभार प्रदर्शन डाॅ. विवेक तिवारी ने किया । इस अवसर पर श्रीमती रजनी शर्मा, शत्रुघन जैसवानी, आशीष श्रीवास, शीतल प्रसाद पाटनवार, राम निहोरा राजपूत , महेन्द्र दुबे,आदि साहित्यकार उपस्थित थे ।