April 19, 2023
सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात पाठशाला के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे यातायात की पाठशाला कार्यक्रम के तहत यातायात निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं टीम के द्वारा सड़क दुर्घटना में लगातार होने वाली वृद्धि को देखते हुए दुरंचल ग्रामीण थाना क्षेत्र रतनपुर एवं चौकी केंद में यातायात की पाठशाला लगाकर आने जाने वाले वाहन चालकों को रोककर अवैध नशा के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान एवं सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय व यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बता कर बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट, शराब के नशे में रहकर वाहन न चलाने, नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन न चलाने, व गुड सेमिरिटन के तहत सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए व्यक्ति को मदद करने के साथ संपूर्ण दस्तावेज के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।