पर्यावरण संरक्षण में जागरूकता की जरूरत : कौशल मिश्र

वर्धा. पत्रकारिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. जंगलों के कम होने के कारण वन्य प्राणियों की आक्रामकता बढ़ रही है. पत्रकारिता के माध्यम से पर्यावरण और पारिस्थितिकी के संरक्षण के लिए आगे आने की जरूरत है. हमें पर्यावरण, प्रदूषण, संरक्षण तथा संवर्धन पर ध्यान देना चाहिए. यह विचार वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक कौशल मिश्र ने व्यक्त किये. वे इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफशनल की ओर से बांगड़ापुर, खरांगना में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे.

पर्यावरण प्रदूषण से हानि तथा रोकने के उपाय, बाघों की घटती संख्या, आक्रामकता, कारण व निवारण इन मुद्दों पर वन विभाग के सहयोग से आयोजित चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार आबिद रज़ा, डॉ. रूपाली अलोने, आर. एफ. ओ. ज्ञानेश्वर गजभिये ने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफशनल्स के चेयरमैन चंद्रशेखर, लखनऊ, जयप्रकाश नागला, नांदेड़, प्रदीप श्रीवास्तव, लखनऊ, बी. एस. मिरगे और अमिता शिंदे, स्मिता साखरे, वर्धा और वन विभाग के कर्मचारी तथा सुरक्षा गार्ड प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र प्रजापति ने किया तथा आभार पत्रकार राजीव कुमार ओझा ने माना. इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्री क्षेत्र महाकाली, क्षेत्र ढगा और परिसर के पर्यावरण का निरीक्षण भी किया गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!