May 31, 2023
अटल विश्व विद्यालय में तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना और जिला स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी गण को तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाया गया साथ ही विश्व विद्यालय के सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू से होने वाले नुक़सान से जागरूक करना था।इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के सभी संकाय के छात्र छात्राएं प्रतिभागी रहें।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने किया। मुख्य अतिथि डॉ रंजना गुप्ता डीएचओ एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी एम एच ओ , डॉ श्रीकेश गुप्ता, अर्बन नोडल आफिसर,एनयुएच एम पी मजुमदार,डीपीएम एन एच एम, अंशुल टाग्धर,सीपीएम ने एनयुएच एम डॉ अनुपम डीसीटीसीपी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। डॉ रंजना गुप्ता ने अपने उद्बोधन में तंबाकू से शरीर पर होने वाले नुक़सान का सविस्तार व्याख्या की। उन्होंने इस वर्ष के विश्व तंबाकू निषेध दिवस के विषय “वीं नीड़ फूड, नो टोबैको” पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तंबाकू निषेध हेतु तत्परता से सभी को संकल्प लेना चाहिए। विश्व स्तर पर हमारे देश के युवा पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत नशा के कारोबार के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है उससे सावधान रहना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में माननीय कुलपति एवं मुख्य अतिथि के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान राशि मुखर्जी, द्वितीय स्थान प्रिती निसारे, और तृतीय स्थान दिव्या पटेल ने प्राप्त किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव साहू, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा राठिया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता,वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, पीआरओ हर्ष पांडेय,, श्री सौमित्र तिवारी, लीना प्रिति लकड़ा, श्री सत्यम तिवारी, अविनाश ठाकुर सहित विश्व विद्यालय के विद्यार्थी गण उपस्थित थे.