महिला एवं बाल अपराध की रोकथाम के लिए आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम
बिलासपुर. एनजीओ सपना महिला समिति द्वारा शनिवार को शनि मंदिर में महिला एवं बाल अपराध का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में महिला थाना से उपनिरीक्षक संतोषी अग्रवाल, महिला आरक्षक शिवानी सिंह, मालती तिवारी व आरक्षक दिनेश प्रधान उपस्थित थे उन्होंने महिलाओं के साथ हो रहे अपराध व बच्चों के साथ हो रहे अपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी शनि मंदिर में उपस्थित अपार जनसमूह इस कार्यक्रम का लाभ लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुर्यापुष्पा फाउंडेशन ,सोमित धर, सात्विक सराफ, कुनाल केडिया,पायल सुर्यवंशी,गीता दुबे, अंजली केवट तरनजीत कुमार, जिग्यासा सराफ,सुदिप दुबे,तापस सरकार सुधा कंठ, निर्मला गुप्ता, संतोषी विश्वकर्मा, टिकेश्वर साव,आमना राजगीर, राजेश्वरी साव व मंदिर में उपस्थित अनेकों भक्त गण का भरपूर सहयोग मिला तथा मंदिर समिति ने उपस्थित सभी अधिकारियों का श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा कहा की इस तरह के कार्यक्रम हमेशा यहां करेंगे इसकी जानकारी संगठन की अध्यक्ष सपना सराफ ने दिया.