June 3, 2023
डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में अयोजित हुआ आयुष्यमान कार्ड शिविर
बिलासपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र विधि महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गया ।जिसमे लगभग 80 परिवारों का आयुष्यमान कार्ड बनाया गया।दरअसल, आयुष्मान योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की और मौजूदा समय में कई राज्य सरकारें भी इस योजना से जुड़ी हैं। इस योजना में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रशासन समिति अध्यक्ष अनुराग शुक्ला प्राचार्य डॉ अन्नू भाई सोनी, साज़ी थामस, टी आर पटेल,धर्मेंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, कुमारी सुषमा तिवारी,आलोक शर्मा,गगन उपाध्याय,प्रियंका मैंडा ,अनिता टंडन, निमेश खोडियार,नम्रता परिच्छा, स्वयंसेवक अमन स्वाइन,गौरव साहू,मनीष, शेखर आदि उपस्थित रहे ।