आज़ाद युवा संगठन ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर.   मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र एवं नगर पालिका निगम बिलासपुर के अंतर्गतआने वाले वार्ड नं 42 शहीद चंद्रशेखरआज़ाद नगर देवरीखुर्द बरखदान शासकीय प्रथमिक शाला के पास स्थित बोर का मोटर ख़राब होने के कारण उक्त महोल्लावासी विगत 15-20 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं महोल्लावाशी लगातार वार्ड पार्षद एवं संबंधित कर्मचारियों को पानी की विकराल समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का निदान नही होने पर  आज़ाद युवा संगठन के नेतृत्व में जोन कमिश्नर रमेश पांडे जोन क्रमांक 6 तोरवा से भेंट कर उक्त समस्या का तत्काल निदान करने एवं साथ ही साथ शासकीय प्राथमिक शाला बरखदान एवं शमशान घाट के आगे स्थित बंद पड़े हेंड पंप को भी चालू करवाने कि बात कहते हुए ज्ञापन सौंपा गया। संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा कहा गया कि पानी की समस्या का निदान नहीं होने पर 15।6।23 को जोन क्रमांक 6 तोरवा का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख श्री इशहाक कुरैशी के अलावा श्री दीनू पाल,अजय,रंजन रजक,बादल पड़वार,गोविंद,कामदेव पाटले आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!