पानी की समस्या को लेकर आजाद युवा मंच सौंपेगा ज्ञापन
बिलासपुर . बेलतरा विधानसभा एवं नगर पालिका निगम बिलासपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 47 पंडित रामगोपाल तिवारी नगर चिल्हाटी में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में वार्ड में पानी की समस्या के विषय मे चर्चा करते हुए जल्द ही उक्त समस्या को दूर करने की मांग को लेकर रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट एवं निगम को अवगत कराने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख़ इशहाक कुरैशी के अलावा उर्वशी पालेकर (संगठन जिला उपाध्यक्ष ) श्रीमती रजनी धनुहार,सोंकुवर धनुहार, संतोसी धनुहार, सोनिया धनुहार,सोनमती धनुहार, शारदा बाई धनुहार, सरिता केवट, जानकी केवट, राजकुमारी केवट, बुधवारा बाई केवट, चमारिन बाई केवट, शुकवारा बाई केवट, बिरस्पति बाई केवट, संतोसी बाई केवट, समारिन बाई केवट, कुमारी बाई केवट, राहीन बाई केवट, सुषमा बनवासी, सुकृता धनुहार, पुनिता बाई धनुहार, आदी सदस्यगण उपस्थित रहे।